Top News

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर(PYQ)

              हाराष्ट्र करिअर अकॅडमी, करमाळा . 

                     नाव:-साप्ताहीक चाचणी परीक्षा [The Question Paper The Army Boy ]
[ भर्तीपूर्व प्रशिक्षण केंद्र–आर्मी, पोलीस, नेव्ही, एअर-फोर्स,TA, तलाठी, वनरक्षक, ग्रामसेवक, आरोग्यसेवक, इ...] 
 *दिनांक : 1/12 /2019          *पूर्णांक : 100             *समय : 1 घंटा 
 संचालक : मा. श्री. पांडुरंग वायकर सर , 9970576012/9405431821[Previous Years Question]
Youtube Chanal:-Pandurang Waykar Patil Sir
➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠ ➠➠➠➠➠➠➠
                                                          IndianArmy -GD
➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠➠ ➠➠➠➠➠➠➠

Indian Army GK Questions               

1)  

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा किसका नारा था ?

(A) सुभाषचंद्र बोस

(B) महात्मा गाँधी

(C) श्यामलाल गुप्ता पार्षद

(D) सावरकर

Ans:-(A) सुभाषचंद्र बोस


2)विश्व में नवजागरण की शुरुआत किस देश में हुई ?

(A) इटली

(B) ब्रिटेन

(C) फ़्रांस

(D) जर्मनी

3)भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?

(A) पुष्यमित्र

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) समुद्रगुप्त

(D) कनिष्क

Ans:-(C) समुद्रगुप्त  

4)जैन धर्म की पहली संगीति कहाँ हुई थी ?

(A) वल्लभी

(B) पाटलिपुत्र

(C) पावापुरी

(D) बोधगया

Ans:-(B) पाटलिपुत्र 

5) भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?

(A) बोधगया

(B) कुशीनगर

(C) श्रावस्ती

(D) सारनाथ


6) किस वेद को भारतीय संगीत का मूल कहा जाता है ?

(A) यजुर्वेद

(B) ऋग्वेद

(C) अथर्ववेद

(D) सामवेद

Ans:-(D) सामवेद

7)  फ़्रांस की क्रांति की शुरआत किस वर्ष हुई ?

(A) 1776

(B) 1779

(C) 1789

(D) 1780

Ans:-(C) 1789

8)त्रिगुट का निर्माण निम्न में से किस देश ने किया था ?

(A) इटली

(B) ऑस्ट्रिया

(C) जर्मनी

(D) ये सभी

Ans:-(D) ये सभी

  

9)फासिज्म का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

(A) मुसोलिनी

(B) हिटलर

(C) बिस्मार्क

(D) डियाज

Ans:-(A) मुसोलिनी

10) चीन के जनवादी गणराज्य की स्थापना कब हुई ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1950

Ans:-(C) 1949

11) चीनी क्रांति का नायक कौन था ?

(A) च्यांग काई शेक

(B) सुनयात सेन

(C) युआन शोह काई

(D) माओत्से तुंग

Ans:-(B) सुनयात सेन

12) रुसी क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

(A) 1916

(B) 1917

(C) 1918

(D) 1919

Ans:-(B) 1917

13) बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) लुम्बिनी

(B) श्रावस्ती

(C) कुशीनगर

(D) सारनाथ

Ans:-(A) लुम्बिनी 

14) रांची का स्तूप किसने बनवाया था ?

(A) कनिष्क

(B) अशोक

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) समुद्रगुप्त

Ans:-(B) अशोक

 

15) हड़प्पा नगर की खोज किसने की थी ?

(A) रवीन्द्र सिंह बिष्ट

(B) दायाराम साहनी

(C) ए. जी. मजूमदार

(D) ध्रुवे

Ans:-(B) दायाराम साहनी

16) यूरोप में धर्म सुधार आंदोलन की शुरुआत किसके प्रयासों से हुई ?

(A) मुसोलिनी

(B) कार्ल मार्क्स

(C) हिटलर

(D) मार्टिन लूथर

Ans:-(D) मार्टिन लूथर

17) करो या मरो का नारा किसने दिया ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) राजेंद्र प्रसाद

Ans:-(B) महात्मा गाँधी

 

18) यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है ?

(A) प्रशा

(B) जर्मनी

(C) तुर्की

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C) तुर्की

  

19) निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने एक राष्ट्र एक नेता का नारा दिया था ?

(A) हिटलर

(B) मुसोलिनी

(C) लुई सोलहवें

(D) लेनिन

20) निम्न में से एक कौन-सा देश मित्र राष्ट्रों में शामिल था ?

(A) इंग्लैण्ड

(B) जापान

(C) जापान

(D) ये सभी

21) जर्मनी के एकीकरण हेतु बिस्मार्क ने किस नीति का अनुसरण किया ?

(A) लौह एवं रक्त की नीति

(B) समझौता की नीति

(C) शान्ति की नीति

(D) सद्भाव की नीति

22)महात्मा बुद्ध को किस स्थान पर महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ था ?

(A) सारनाथ

(B) बोधगया

(C) वैशाली

(D) कुशीनगर

23

) वैज्ञानिक समाजवाद का सिद्धांत किसने दिया ?

(A) एंगेल्स

(B) कार्ल मार्क्स

(C) A व B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

24) यूनियन ऑफ़ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक कब अस्तित्व में आया ?

(A) 1920

(B) 1921

(C) 1922

(D) 1923

Ans:-(D) 1923

 

25) ‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

(A) वर्ल्ड बैंक

(B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन

(C) आई.एम.एफ़.

(D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम

26) "सदाकत आश्रम" किस राजनेता से संबन्धित है ?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) सुभास चन्द्र बोस

(C) महात्मा गांधी

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

27) भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1898

(C) 1955

(D) 1960

28) रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?

(A) जॉर्ज ऑरेवल

(B) अब्दुल गफ्फार खान

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन

(D) अन्य

29) भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?

(A) 44 किमी

(B) 34 किमी

(C) 24 किमी

(D) 36 किमी

30) 

मुद्राराक्षस किसकी रचना है ?

(A) कालिदास

(B) विशाखदत्त

(C) बाणभट्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(B) विशाखदत्त

31) हाल ही में चर्चा में आया/आये “KIC 9832227” है ?

(A) अन्तरिक्ष में एक दूसरे की परिक्रमा करते दो सितारे

(B) धूमकेतु

(C) बृहस्पति का नया उपग्रह

(D) एक आकाशगंगा

Ans:-(A) अन्तरिक्ष में एक दूसरे की परिक्रमा करते दो सितारे

32)  

पृथ्वी अपने अक्ष (axis) पर कितने समय में एक चक्कर लगाती है ?

(A) 23 घंटे, 59 मिनट और कुछ seconds

(B) 22 घंटे, 16 मिनट और कुछ seconds

(C) 24 घंटे, 36 मिनट और कुछ seconds

(D) 23 घंटे, 56 मिनट और कुछ seconds

Ans:-(D) 23 घंटे, 56 मिनट और कुछ seconds

33)  

सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans:-(C) 3

34) 

VINBAX 2018 किन देशों के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?

(A) भारत और वियतनाम

(B) उत्तरी कोरिया और जापान

(C) भारत और बांग्लादेश

(D) पाकिस्तान और चीन

Ans:-(A) भारत और वियतनाम

35) 

"हवा महल" कहाँ स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) जैसलमेर

(C) चितौड़गढ़

(D) जयपुर

Ans:-(D) जयपुर

36) 

"बुलंद दरवाजा (Buland Darwaza)" कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) फ़तेहपुर सीकरी

(C) मेरठ

(D) लखनऊ

Ans:-(B) फ़तेहपुर सीकरी

Post a Comment

Previous Post Next Post